RPMC Marksheet में संशोधन

वर्ष 2024-25 में आयोजित करवाई गई परीक्षा में उत्तीर्ण एवम अनुत्तीर्ण छात्र- छात्राओं को राजस्थान स्टेट अलाइड एंड हेल्थकेयर कौंसिल, जयपुर के नाम से जारी मूल-अंकतालिका, प्रोविजनल एवम माइग्रेशन प्रमाण- पत्रों को संशोधित कर राजस्थान पैरामेडिकल कौंसिल, जयपुर के नाम से पुन: जारी किये जाएँगे ।